अलहदादपुर-घंटाघर मार्ग पर स्थित मोहल्ला रायगंज उत्तरी में प्राचीन शीतलामाता मंदिर के निकट प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर का विश्वकर्मा समाज एवं गोरखपुर नगरवासियों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराने के पश्चात माघ शुक्ल त्रयोदशी विक्रम संवत् 2080 तदनुसार दिनांक 22 फरवरी, 2024 दिन गुरुवार को श्री विश्वकर्मा अवतरण दिवस के दिन इस मंदिर में हर्षोल्लास से श्री विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए विद्वत आचार्य पं. कृष्ण कुमार शर्मा सहित पांच आचार्यों को आमंत्रित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के जजमान के रूप में श्री दयानंद शर्मा, श्री श्याम बाबू शर्मा, श्री उदयचंद शर्मा, श्री बाबू लाल शर्मा एवं श्री अजय कुमार शर्मा सपत्नीक उपस्थित रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान दिनांक 21.02.2024 को प्रातः 09.00 बजे से दशविध स्नान, पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान का पूजन, हवन एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। 22.02.2024 को प्रातः 09.00 बजे से पूजन आराधना के पश्चात श्री विश्वकर्मा विग्रह का नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली जाएगी और प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें